09 July 2025

यूपी के सभी जिलों में होगी आरओ-एआरओ प्री परीक्षा


प्रयागराज,  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी (आरओ),सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) भर्ती 2023 की प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को प्रदेश के सभी 75 जिलों में होगी, इसके लिए 2382 केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा में 411 पदों के लिए 10,76,004 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग परीक्षा से 10 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी करेगा।



मंगलवार को आयोग में सभी जिलों के नोडल अफसरों की बैठक में नकल और पेपर लीक रोकने के कदमों की जानकारी दी गई। सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक पहचान, आइरिस कैप्चरिंग अनिवार्य है। केंद्रों पर तकनीकी गड़बड़ी और सेंधमारी में जांच एजेंसी पर जुर्माना लगेगा। हर केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, कैमरे, उड़न दस्ते, ऑनलाइन निगरानी सेल होंगे। यह परीक्षा पिछले साल 11 फरवरी को 58 जिलों के 2387 केंद्रों पर हुई थी। पेपर लीक होने से परीक्षा निरस्त कर दी गई थी।