दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित छिजारसी टोल के पास मंगलवार दोपहर वाहनों के टकराने से हुए सड़क हादसे में शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी घायल हो गईं। हादसा आगे चल रही सेंट्रो के अचानक रुक जाने के कारण हुआ। कार के पीछे चल रही माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री की एस्कार्ट कार और मंत्री की कार पीछे से टकरा गई। तेज टक्कर के कारण दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और कार में बैठी गुलाब देवी घायल हो गईं।
पुलिस ने मंत्री को आनन-फानन में रामा अस्पताल में भर्ती कराया। देर शाम गुलाब देवी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा है कि उनकी स्थिति स्थिर है। जल्द ही स्वस्थ होकर सबकी सेवा में उपस्थित रहूंगी। उधर, एसपी ज्ञानेंजय सिंह ने बताया कि मंत्री की हालतठीक है। परिजनों के आग्रह पर बेहतर जांच के लिए उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया है। देर रात उन्हें एम्स में भर्ती करा दिया गया।
मुख्यमंत्री ने जाना हाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने फोन से जिलाध्यक्ष नरेश तोमर से हादसे की जानकारी ली और मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर मंत्री के स्वस्थ होने की कामना की।