लखनऊ। प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों की दीवारों पर अब कम्पोजिट ग्रांट का पूरा विवरण लिखना अनिवार्य कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक विद्यालय में भवन की दीवार पर कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट के मद में उपलब्ध एवं व्यय होने वाली धनराशि का वर्षवार एवं मदवार विवरण पेन्ट कराया जाए।
इस निर्देश का बीटीसी शिक्षक संघ ने स्वागत किया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि कम्पोजिट ग्रांट का विवरण स्कूलों की दीवारों पर जनमानस के लिए पेंटिंग-अंकित कराने का निर्णय सराहनीय है।