मुरादाबाद, बिलारी के रामपुरा धतरारा गांव के जंगल में परिषदीय स्कूलों के शिक्षक प्रवीण सिंह उर्फ सीटू (45) की हत्या कर दी गई। शिक्षक के सिर में आंख के बराबर से गोली मारी गई है। शिक्षक पिता की लगभग 20 वर्ष पहले कैंसर से माैत हो जाने के बाद मृतक आश्रित के रूप में प्रवीण को नौकरी मिली थी।
वह 15 वर्ष से अपनी पत्नी गुड्डो, बेटे अमन और बेटी दिव्यांशी के साथ चंदौसी के मोहल्ला अशोकनगर में अपना मकान बनाकर रह रहे थे। मूल रूप से थाना सोनकपुर के रमपुरा धतरारा गांव के रहने वाले थे। पत्नी गुडो ने बताया कि पति शनिवार शाम को बाइक से घर से निकले थे।
उन्होंने कुछ देर में आने की बात कही थी। रविवार सुबह आठ बजे थाना सोनकपुर क्षेत्र में रमपुरा गांव के जंगल में उनका शव पड़ा मिला। थाना सोनकपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम माैके पर पहुंची। शिक्षक प्रवीण के दो भतीजे गांव में रहते हैं।
परिजनों के अनुसार शिक्षक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। उनके पास पैतृक गांव में लगभग 15 बीघा कृषि भूमि है। पुलिस ने बताया कि माैके से 31 साै रुपये और एक मोबाइल भी मिला है।
घर से निकलते ही बंद हो गया था शिक्षक का मोबाइल... इस बात को लेकर तनाव में थे प्रवीण; नया खुलासा
मुरादाबाद के बिलारी में गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए प्राइमरी स्कूल के शिक्षक प्रवीण सिंह के मोबाइल की कॉल डिटेल से पुलिस को खास क्लू नहीं मिल पाया। उनका मोबाइल चंदौसी घर से निकलते ही बंद हो गया था। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच सकेगी।
संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र के अशोक नगर में रह रहे शिक्षक प्रवीण सिंह का शव रविवार की सुबह उनके पैतृक गांव रमपुरा धतरारा के पास पड़ा मिला था। उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी।
लाठर ने दर्ज रिपोर्ट में केवल इतना ही लिखा था कि उनके बहनोई शिक्षक प्रवीण सिंह शनिवार शाम सात बजे कोई जरूरी काम बताकर बाइक लेकर घर से निकले थे।
धतरारा के जंगल में पड़ा मिला था शव
देररात तक वापस नहीं लौटे। रविवार सुबह उनका शव रमपुरा धतरारा के जंगल में पड़ा मिला है। शिक्षक के साले सुनील लाठर ने बताया कि सोमवार दोपहर उनके साथ कई रिश्तेदार सोनकपुर थाने जाकर थाना प्रभारी से मिले और घटना का खुलासा करने की मांग रखी।
थाना प्रभारी ने रिश्तेदारों को यह बताया कि चंदौसी से निकलते ही शनिवार शाम साढ़े सात बजे शिक्षक का मोबाइल बंद हो गया। ऐसी स्थिति में उनके मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाने से कोई खास क्लू नहीं मिल पाए।
पुलिस ने अब चंदौसी के अशोक नगर घटनास्थल तक रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई है। कैमरों की फुटेज से यह जानकारी मिल सकेगी की शिक्षक किस तरह से अपने घर से घटनास्थल तक पहुंचे थे। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
प्रभारी के चार्ज को लेकर तनाव में थे प्रवीण
शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपने स्कूल के प्रभारी के चार्ज को लेकर शिक्षक प्रवीण सप्ताह भर से मानसिक तनाव में थे। नूरूददीनपुर गंज परिषदीय प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक मटरू लाल का तबादला बीती तीस जून को संभल जनपद में हो गया था।
खंड शिक्षा अधिकारी बिलारी ने जब शिक्षक प्रवीण से स्कूल प्रभारी का चार्ज लेने को कहा तब वह मना करने लगे। बाद में स्कूल में तैनात दो अन्य शिक्षकों महबूब और सूर्य प्रताप से जब प्रभारी का चार्ज लेने को कहा गया कि तब इन दोनों ने यह कहते हुए मना कर दिया कि प्रवीण सिंह सीनियर हैं लिहाजा उन्हीं का प्रभारी का चार्ज दिया जाए।
पता चला है कि खंड शिक्षा अधिकारी ने फिर प्रवीण सिंह से प्रभारी का चार्ज लेने को कहा तब वह मानसिक तनाव में होकर स्वयं को अस्वस्थ होना बताने लगे।