लखनऊ हिटी। स्कूलों के समायोजन के खिलाफ शिकायत लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुंचे ग्राम प्रधानों की मोहनलालगंज में एडीएम से बहस हो गई। इसके बाद प्रधान संघ के सदस्य एडीएम पर अभद्रता का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए। एसडीएम व एसीपी ने मनाने का प्रयास किया। इस कारण आधे घंटे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस की प्रक्रिया रुकी रही। एडीएम अखिरकार धरने पर बैठे प्रधानों के बीच पहुंचे तो धरना समाप्त हुआ।
मोहनलालगंज प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह की अगुवाई में दर्जनों ग्राम प्रधान शनिवार को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुंचे। प्रधान संघ मोहनलालगंज विकास खण्ड क्षेत्र के 40 स्कूलों का समायोजन किए जाने का विरोध कर रहे थे। ग्राम प्रधान शिकायती पत्र लेकर नारेबाजी करते हुए अधिकारियों तक पहुंचे। इस पर एडीएम ने नारेबाजी करने से मना किया तो विवाद शुरू हो गया। इसके बाद धरने पर बैठ गए।
नहीं कर रहे मेड़बंदी
निगोहां के जगदीश प्रसाद ने बताया कि हदबरारी का मुकदमा एसडीएम कोर्ट में 28 दिसम्बर 2021 को निर्णीत हो चुका है लेकिन राजस्व कर्मी चार साल होने को है लेकिन मेड़बंदी करने नहीं जा रहे। वहीं एलडीए कालोनी में रहने वाले नेहल व्यास ने बताया हदबरारी का मुकदमा 28 फरवरी 2018 को निर्णीत हो चुका है। अपील 17 अगस्त 2021 को निस्तारित हो चुकी है.
बीकेटी में 82 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण
पांचों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 750 प्रकरण आए। इनमें से 151 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया। डीएम विशाख जी ने बीकेटी में समाधान दिवस की अध्यक्षता की। इस दौरान आए 248 मामलों में 82 का मौके पर निस्तारण विभिन्न टीमों के माध्यम से मौके पर कर दिया गया।