22 September 2025

कक्षा नौवीं और 11वीं की पंजीयन तिथि बढ़ी

 


प्रतापगढ़। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के नौवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की ऑनलाइन पंजीयन की तिथि को बढ़ा दिया है। नौवीं व 11वीं के छात्र अब पंजीकरण शुल्क और शैक्षिक विवरण 27 सितंबर तक वेबसाइट ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने छात्रहित में यह निर्णय लिया है। पर



जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने बताया कि अपलोड किए गए विवरणों की जांच प्रक्रिया 30 सितंबर से चार अक्तूबर तक चलेगी। अंतिम रूप से तैयार की गई फोटोयुक्त नामावली और संबंधित दस्तावेज 10 अक्तूबर तक डीआईओएस

कार्यालय में जमा किए जा सकेंगे। इसी प्रकार 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि अब 27 सितंबर निर्धारित की गई है। शुल्क जमा करने के बाद छात्रों के विवरणों को ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर रात 12 बजे तक रखी गई है। संवाद