"2017 संशोधन अधिनियम की असलियत: धारा 23(2) का परंतुक, 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों पर लागू नहीं"
#2017_के_जिस_संशोधन_अधिनियम पर इतना हल्ला मचा था इसकी शुरुआत में ही लिखा है कि यह धारा 23 की उपधारा दो के परंतुक के पश्चात अतः स्थापित की जाएगी अर्थात् यह उपधारा 2 के परंतुक का परंतुक हुई।अब उपधारा 2 में जो कुछ भी कहा गया है वह ऐसे शिक्षकों के लिए कहा गया है कि जो प्रशिक्षित नहीं थे और उन्हें आगामी 5 वर्षों में प्रशिक्षण प्राप्त करना था इससे स्पष्ट है कि यह 2010 के पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए नहीं था बाकी के लिए इमेज पढ़ें।