22 September 2025

कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए 2480 रुपये प्रति कार्मिक आएगा सालाना व्ययभार, दिवाली से पहले शिक्षकों, कर्मचारियों को लाभ देने की तैयारी तेज

 लखनऊ। प्रदेश में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दिवाली से पहले कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिलाने की कवायद तेज हो गई है। विभागों की ओर से अब तक बनाए गए प्रस्ताव के अनुसार कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए 2480 रुपये प्रति कार्मिक सालाना व्ययभार आएगा।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर प्रदेश भर के शिक्षकों-कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा की है। इसके बाद से विभागों की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। इसमें शिक्षकों, कर्मचारियों की संख्या और व्ययभार की जानकारी जुटाई जा रही है।


इसी क्रम में उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव प्रेम कुमार पांडेय ने निदेशक उच्च शिक्षा को पत्र भेजकर कहा है कि


2480 रुपये प्रति कार्मिक सालाना के अनुसार व्यय भार का आंकलन करते हुए जल्द सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। शासन के अनुसार सभी विभागों को मिलाकर लगभग 11 लाख से अधिक कर्मचारियों और उनके परिजनों को इसका लाभ मिलेगा।


वहीं शिक्षक संगठनों ने कैशलेस चिकित्सा बीमा को 10 लाख रुपये वार्षिक की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सम्मानजनक चिकित्सा सुरक्षा की उम्मीद करते हैं।