कार की कीमतों में गिरावट के कारण लोगों के लिए अपनी पसंदीदा कार खरीदना अब और भी आसान हो गया है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ी राहत
ऑटोमोबाइल कंपनियों ने पुराने स्टॉक के ओपन सेल व जीएसटी क्लेम की प्रक्रिया पूरा करने के बाद ग्राहकों तक भारी डिस्काउंट पहुंचाना शुरू कर दिया है। अब नई कारें 30,000 रूपये से लेकर 11 लाख रूपये तक सस्ती मिल रही हैं। एंट्री लेवल व प्रीमियम सेगमेंट—दोनों में कीमतें कम हुई हैं। कंपनियों ने स्टॉक क्लियरेंस के नाम पर अपनी गाड़ियों के दामों में कटौती की है, जिससे ग्राहकों को सीधा फायदा हुआ है।
किस सेगमेंट में कितनी कीमत घटी?
मारुति सुजुकी
एस-प्रेसो: 4.25 लाख की जगह 4.09 लाख
बलेनो: 8.35 लाख की जगह 7.90 लाख
सिलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा सहित लगभग 10 मॉडल्स की कीमतों में कमी आई है।
हुंडई मोटर्स
एलीट आई-20: 7.80 लाख की जगह 7.40 लाख
वेन्यू: 10.48 लाख की जगह 10.16 लाख
क्रेटा, वरना, ऑरा समेत कई वैरिएंट्स पर डिस्काउंट प्रदान किया गया है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा
बोलेरो: 9.98 लाख की जगह 9.49 लाख
स्कॉर्पियो, XUV 300, XUV 700 व अन्य मॉडल्स के दामों में कमी आई है।
टाटा मोटर्स
हैरियर: 15,000 की राहत 21,000 तक मिली।
सफारी: 1,40,400 की राहत।
टोयोटा – फॉर्च्यूनर, लैंड क्रूजर
फॉर्च्यूनर, कैमरी, इनोवा हाईक्रॉस, विटारा समेत सभी वैरिएंट्स में बड़ी छूट।
होंडा कार्स
सिटी में 35,000 का डिस्काउंट
अमेज, WRV, एल्वियो में 71,736 तक की राहत
नई रेट लिस्ट, हर कंपनी के मॉडल पर छूट
कंपनियों ने अपने पेट्रोल, डीजल व इलेक्ट्रिक मॉडल्स में 28% से 40% तक की छूट दी है।
डिस्काउंट फेस्टिवल सीजन में भी जारी रहेगा।
खरीददारों के लिए सुनहरा अवसर
अब कार खरीदना पहले से ज्यादा किफायती हो गया है। वेटिंग लिस्ट खत्म हो रही है और स्टॉक क्लीयरेंस के चलते ये छूट सीमित अवधि के लिए उपलब्ध रहेगी। अगर गाड़ी खरीदने का विचार है, तो यह सही समय है जब लाखों की छूट पाई जा सकती है।
उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट
ऑटोमोबाइल कंपनियों की वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप से नवीनतम ऑफर की जानकारी जरूर लें, ताकि सभी छूट और ऑफर्स का पूरा लाभ मिल सके।
देखें कौनसी कार कितनी हुई सस्ती 👇