सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे। मंगलवार को हुए चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को सीधे मुकाबले में 152 मतों से पराजित किया।
राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले, जबकि सुदर्शन रेड्डी को 300 मत प्राप्त हुए। वोटो के इस अंतर से साफ है कि सत्ता पक्ष ने विपक्ष में बड़ी सेंध लगाई और उसके कई सांसदों ने राधाकृष्णन के पक्ष में मतदान किया।
दोनों सदनों के 788 सदस्यों में सात सीटें रिक्त हैं। ऐसे में 781 सांसद मतदान के लिए अधिकृत थे। इनमें से 767 ने वोट डाले, लेकिन 15 के वोट रद्द हो गए। कुल अधिकृत 752 वोटों में राधाकृष्णन को 452 और बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए।
चुनाव की खास बात यह रही की एनडीए ने अपनी क्षमता से ज्यादा वोट हासिल किए, जबकि विपक्ष की अंतरात्मा के आधार पर वोट देने की अपील और वोट बढ़ाने की कोशिशें बेकार साबित हुईं। उल्टे उसमें सेंध लगी और उसके कई सांसदों ने क्रॉस वोटिंग कर राधाकृष्णन को समर्थन दिया।
कई दलों ने मतदान से दूरी बनाई: बीआरएस और बीजद ने खुद को चुनाव से दूर रखा। दोनों दलों के 11 सांसद हैं। इसके अलावा शिअद और एक निर्दलीय सांसद ने भी मतदान नहीं किया। एक और सांसद ने मतदान से दूरी बनाकर रखी।