16 October 2025

गायब मिले 102 शिक्षक, सभी को नोटिस

 सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों से 102 शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के गायब पाए गए हैं। विभाग ने इनकी सूची तैयार कर बुधवार को सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

नोटिस में कहा गया है कि यदि शिक्षक उपस्थित होकर अपना पक्ष नहीं रखते हैं, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस सूचना के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। हालांकि, इटवा ब्लाक क्षेत्र में एक भी शिक्षक अनुपस्थित नहीं मिले हैं। 13 ब्लाकों में शिक्षकों की अनुपस्थिति दर्ज की गई है, जिसमें शोहरतगढ़ ब्लाक से सबसे अधिक 20 शिक्षक गायब पाए गए।

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के गायब रहने की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने 22 दिन का औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस अभियान के तहत दो टास्क टीमों का गठन किया गया। 22 सितंबर से 13 अक्टूबर तक चले इस अभियान में


बीएसए ने शिक्षकों के गायब होने की शिकायत का लिया संज्ञान इटवा ब्लाक में नहीं मिले एक भी शिक्षक अनुपस्थित

टास्क फोर्स ने सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्रेरणा एप के माध्यम से जांच की गई, जिसमें 102 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इन शिक्षकों के नामों की सूची तैयार की गई और व्यक्तिगत रूप से नोटिस जारी किए गए। शैलेश कुमार, बीएसए ने बताया कि शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है।