16 October 2025

आरक्षण निर्धारण में उलझी 1894 पदों की जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती


विद्यालय में रिक्त तीन पद तक सभी अनारक्षित रहेंगे, ज्यादातर में एक-दो पद ही रिक्त

भर्ती पूरी करने का शासनादेश जारी होने के बावजूद आगे नहीं बढ़ पा रही प्रक्रिया



 प्रयागराज : वर्ष 2021 की 1894 पदों की जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती हाई कोर्ट के निर्देश और शासन की पहल के बाद भी अटकी है। भर्ती पूरी करने का आदेश 15 सितंबर को शासन से महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जारी किया था। इस भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल 43,610 अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि दीपावली तक उन्हें सुखद खबर मिल जाएगी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। इस भर्ती में विद्यालय को इकाई मानकर आरक्षण दिया जाना है और विद्यालय में तीन या इससे कम पद रहने पर वह अनारक्षित श्रेणी के होंगे और इससे ज्यादा रिक्त पद कम ही विद्यालयों में हैं। ऐसे में ओबीसी एवं एससी/एसटी श्रेणी के लिए आरक्षित श्रेणी के कम पद बनने को देखते हुए काउंसलिंग कार्यक्रम अटका हुआ है।

इस भर्ती में प्रधानाध्यापक के 390 एवं सहायक अध्यापक के 1504 पदों के लिए 17 अक्टूबर 2021 को हुई लिखित परीक्षा का परिणाम 15 नवंबर 2021 को घोषित किया गया। परिणाम में विसंगति का आरोप लगा

और कुछ अभ्यर्थी हाई कोर्ट चले गए। ऐसे में परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने शासन के निर्देश पर अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन लेकर करीब 10 महीने बाद छह सितंबर 2022 को संशोधित परिणाम जारी किया। इसमें कुछ नए अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए तो पूर्व के परिणाम में सफल कुछ अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हो गए। ऐसे में अनुत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी हाई कोर्ट चले गए। कोर्ट ने 15 फरवरी 2024 को सभी याचिकाएं खारिज कर भर्ती पूर्ण करने का आदेश जारी किया। फिर भी प्रक्रिया ठप रही। अभ्यर्थियों के धरना-प्रदर्शन करने पर यह भर्ती पूर्ण करने का शासन ने आदेश जारी किया, लेकिन एक महीने बाद भी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी।