23 October 2025

"संघर्ष ही जीत है: 25 नवंबर दिल्ली चलो OPS आंदोलन की पुकार

 

आज के इस विषम से विषम परिस्थितियों मे भी कोई आपके #ops हों या टेट का मुद्दा उसके लिए प्रति दिवस न सिर्फ प्रत्येक जनपद बल्कि देश भर मे आवाज़ बुलंद कर रहा हैँ, आवाहाँन कर रहा हैँ..!!


और एक हम हैँ देश के पढे लिखें हुए लाखो मे से एक प्रतियोगिता मे चुनकर आये बुद्धजीवी....हाथ पर हाथ धरे बैठे हैँ.... मन मे विचार कर रहें हैँ कोई हमारे लिए कुछ कर नहीं रहा... यदि किसी ने समझाया तो बोलेंगे तो कुछ हों कहा रहा है...!!


भाई हमने तो हार मान ली.... कोई अब संगठन रहा ही नहीं.... बस इतना बोलकर पल्ला झाड़ लिया जैसे हमारा कही कोई मतलब ही नहीं रहा...!!


आपने क्यू प्रयास नहीं किया.... मन मे विचार करें की क्या बिना प्रयासों के आपको यह नौकरी मिली हैँ..... मन के हारे हार है मन के जीते जीत...!!


अब रणनीति तैयार हुई हैँ स्नातक वोटर बने और अन्य को भी वोटर बनाए..!!


दिल्ली के लिए 25 नवंबर की तैयारी अभी से कर ले... वरना सिर्फ विचार करने से जंग जीती जाती तो हम कब का जीत गए होते...!!


किसी का हौंसला बढ़ाने मे आपको उसके साथ तो खड़े होना ही चाहिए |


💪🏻बंधु जी संघर्ष करो हम आपके साथ हैँ..!!🔥


सिर्फ नारा नहीं देना हैँ साथ खड़े भी रहना हैँ |


💐🙏🏻