मुफ्त दाखिले वाले छात्रों को ऑनलाइन फ्रीशिप कार्ड
लखनऊ। मुफ्त दाखिला पाने वाले छात्रों को अब फीस प्रतिपूर्ति के लिए शिक्षण संस्थानों व कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अगले साल से पात्र छात्रों को फ्रीशिप कार्ड जारी किए जाने की तैयारी है। फीस प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों को ऑनलाइन कार्ड जारी कर दिए जाएंगे, जिसे वे शिक्षण संस्थानों में दिखाकर आसानी से प्रवेश ले सकेंगे।
समाज कल्याण विभाग तकनीकी के भरपूर प्रयोग पर जोर दे रहा है। छात्रों को यह फ्रीशिप कार्ड जारी किए जाएंगे और पारदर्शी ढंग से उन्हें शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा मिल सकेगी। अभी कई बार छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। शिक्षण संस्थान मुफ्त दाखिले में तरह-तरह के अड़ंगे लगाते हैं। कई बार छात्रों को परीक्षा में बैठने से रोका जाता है। अब आगे ऐसा नहीं होगा। सभी श्रेणियों के विद्यार्थी इस कार्ड की मदद से अपनी पढ़ाई आसानी से कर सकेंगे। यही नहीं वह यह भी देख सकेंगे कि कब उनके बैंक खाते में फीस की धनराशि आएगी।