23 October 2025

प्रोजेक्ट और वीडियो 31 तक अपलोड करें

 

लखनऊ। शिक्षा मंत्रालय की ओर से देश भर के कक्षा 6 से 12 के छात्रों के बीच नवाचार के विकास और आपसी प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए विकसित भारत बिल्डथान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें तहत देश भर से चयनित 1000 प्रोजेक्ट, मॉडल को एक करोड़ रुपए का पुरस्कार भी दिया जाएगा।



इसी क्रम में प्रदेश के छात्रों की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता की कवायद तेज हो गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी संबंधितों को निर्देश दिया है कि 31 अक्तूबर तक इसके लिए ज्यादा से ज्यादा आवेदन निर्धारित वेबसाइट पर किए जाए।


इस क्रम में यह निर्देश दिया गया है कि विद्यालयों के ईको क्लब के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इसकी गतिविधियों के लिए 2000 प्रति विद्यालय की दर से बजट स्वीकृत किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत चार प्रमुख विषयों आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल तथा समृद्ध भारत से संबंधित प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे। इस राशि का प्रयोग प्रोजेक्ट बनाने, प्रोटोटाइप व वीडियो बनाने तथा आवश्यक स्टेशनरी, पोस्टर व रॉ मैटेरियल के लिए आवश्यक सामग्री अनुमन्य बजट सीमा के अंतर्गत किया जाए। ब्यूरो