29 October 2025

प्रदेश में 27 पीसीएस इधर से उधर

लखनऊ, । शासन ने मंगलवार देर शाम 27 पीसीएस के भी तबादले कर दिए।

अरुण कुमार सिंह को एडीएम(वि/रा) बाराबंकी से मुरादाबाद, निरंकार सिंह को गोरखपुर से बाराबंकी, अतुल कुमार जालौन से गोरखपुर, पंकज वर्मा को बागपत से मुरादाबाद, विनीत कुमार उपाध्याय मिर्जापुर से बागपत भेजा गया है। अविनाश कुमार को मीरजापुर, कौशल कुमार को अयोध्या,राजकुमार द्विवेदी को अपर आयुक्त, विंध्याचल मंडल मिर्जापुर, विवेक कुमार प्रधान को अपर आयुक्त, वाराणसी मंडल वाराणसी, गोविंद मौर्या को प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल्स संघ लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है। अमित कुमार को वाराणसी, आशीष कुमार सिंह मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण मथुरा, विजय कुमार मिश्र कन्नौज, देवेंद्र सिंह एडीएम (न्यायिक), कन्नौज, विकास धर सहारनपुर, श्रद्धा चौधरी निदेशक, राज्य सम्पत्ति निदेशालय, अरविंद कुमार सिंह उप निदेशक, मंडी परिषद भेजा गया है। ज्योति एडीएम (प्रशासन) गाजियाबाद, महेश कुमार कैथल प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल्स संघ, सदानंद गुप्ता एडीएम (वि/रा) वाराणसी, ज्योत्सना बंधु का एडीएम (न्यायिक) हापुड़ से एडीएम (वि/रा) अंबेडकरनगर, मोनिका सिंह का एसडीएम रामपुर से एडीएम (न्यायिक) हापुड़, अमित कुमार भट्ट का एडीएम (वि/रा) अयोध्या, किंशुक श्रीवास्तव को एडीएम (नगर) अलीगढ़, विनय पांडेय को नगर मजिस्ट्रेट मुरादाबाद, संगीता देवी को एडीएम (प्रशासन) मुरादाबाद, अरविंद कुमार द्विवेदी को एडीएम (न्यायिक) फिरोजाबाद भेजा गया है।