लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मांग की हैं कि प्रदेश में एसआईआर कराने से पूर्व जाति व धर्म के आधार पर नियुक्ति बीएलओ व एडीएम (इलेक्शन) तथा ईआरओ को हटाया जाए। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश को ज्ञापन देकर कहा है कि प्रदेश में बीएलओ और अधिकारियों को नियुक्त किये जाने में भेद-भाव किया गया है।

