लखीमपुर खीरी – मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण शुरू
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण शुरू हो गया है। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 तय की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि इस दौरान निर्वाचन से जुड़े किसी भी अधिकारी का पद खाली नहीं रहेगा और बिना अनुमति स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।
डीएम ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना नाम और विवरण ऑनलाइन voters.eci.gov.in पर जांच लें।
निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर सर्वे का कार्य होगा, 9 दिसंबर को प्रारूप सूची प्रकाशित होगी, दावे-आपत्तियाँ 8 जनवरी 2026 तक ली जाएंगी और अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

