29 October 2025

पुलिस भर्ती परीक्षा प्रदेश के 430 केन्द्रों पर होगी, गड़बड़ फोटो लगाने वालों को दो फोटो लानी होंगी



लखनऊ, । यूपी पुलिस में एसआई (गोपनीय),एएसआई (लिपिक) व एएसआई (लेखा) के पदों पर भर्ती के लिए एक व दो नवंबर को आफलाइन लिखित परीक्षा प्रदेश के 430 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। यह परीक्षा कड़े सुरक्षा घेरे में होगी। आयोग ने देर रात प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थी उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।



भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक एक नवम्बर को 10 जिलों में कम्प्यूटर आपरेटर की लिखित परीक्षा 244 केन्द्रों पर होगी। इनमें सबसे ज्यादा 47 परीक्षा केन्द्र लखनऊ में बने हैं। इसी तरह दो नवम्बर को एसआई व एएसआई भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 10 जिलों में 186 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। इस परीक्षा के भी सबसे ज्यादा 35 केन्द्र लखनऊ में होंगे।


गड़बड़ फोटो लगाने वालों को दो फोटो लानी होंगी


यूपी पुलिस के लिपिक संवर्ग में एसआई (गोपनीय),एएसआई (लिपिक)व एएसआई (लेखा) और कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए 1172 अभ्यर्थियों की फोटो में गड़बड़ी मिली है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने uppbpb.gov.in पर ऐसे अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। इनको अपनी नवीनतम रंगीन फोटो चिपकानी होगी। एक अतिरिक्त रंगीन फोटो भी परीक्षा केन्द्र पर लानी होगी।