29 October 2025

पुरानी पेंशन के लिए डिप्टी सीएम से मिले

लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसो. के प्रदेश महासचिव दिलीप चौहान के नेतृत्व में शिक्षकों ने डिप्टी सीएम से भेंट की। शिक्षकों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन दिये जाने के मुद्दे पर वार्ता की।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि प्रदेश के करीब 70 हजार शिक्षकों को 28 जून 2024 के तहत जारी विज्ञापन के आधार पुरानी पेंशन पाने के हकदार हैं। प्रदेश महासचिव दिलीप चौहान ने बताया कि विशिष्ट बीटीसी 2004 चयन प्रक्रिया से चयनित करीब 35 हजार शिक्षकों का विज्ञापन पुरानी पेंशन की व्यवस्था में ही हुआ था, लेकिन अभी तक इन्हें शामिल नहीं किया गया है। इस मौके पर सचिन चौहान, राकेश तिवारी,आमोद श्रीवास्तव, अरुण कुमार, विनीत सिंह उपस्थित रहे।