प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।
पुरुष वर्ग में 4841 और महिला वर्ग में 455 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस में पुरुष व महिला वर्ग में क्रमश: 113 व 61 अभ्यर्थियों का एसआई पद पर चयन हुआ है। आयोग ने जब ऑनलाइन आवेदन शुरू किए थे तब कुल रिक्त पद 4,187 थे। अंतिम परिणाम घोषित होने तक पदों की संख्या बढ़कर 5196 हो गई। आयोग के अनुसार, अनंतिम रूप से चयनित कुछ अभ्यर्थियों को भी चयन सूची में शामिल किया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी का अंतिम रूप से चयन हो जाता है और परिणाम घोषित होने के छह महीने के भीतर उसे आयोग या संबंधित विभाग से कोई पत्राचार प्राप्त नहीं होता है तो उसे तुरंत संबंधित विभाग से संपर्क करना चाहिए। आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार सफल और असफल अभ्यर्थियों के अंक शीघ्र ही वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।