23 October 2025

शिक्षिका की रील प्रसारित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी

 कौशांवी: जिले के परिषदीय स्कूलों में रील बनाने का सिलसिला नहीं थम रहा है। कहीं छात्रा व कहीं शिक्षिका का रील आए दिन इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होता रहता है। गुरुवार को कौशांबी ब्लाक के प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षिका का रील प्रसारित हुआ तो बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। हांलाकि, दैनिक जागरण ऐसे किसी रील की पुष्टि नहीं करता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ ने शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जांच शुरू कर दी है।


कौशांबी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय म्योहर में नियुक्त शिक्षिका वंदना प्रसाद का इंटरनेट मीडिया में कई वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है। जिसमें वह स्कूल परिसर में फिल्मी गानों पर रील बनाती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि शिक्षिका वंदना प्रसाद यू-ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पहले से ही काफी सक्रिय हैं और उनके द्वारा बनाए गए कई रील्स इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित हो चुके हैं। ताज्जुब की बात यह है कि कई वीडियो स्कूल ड्रेस में कक्षा के समय परिसर के अंदर ही शूट किए गए हैं। स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इस वीडियो के सामने आने के बाद नाराजगी जाहिर की।


आरोप है कि जब बच्चों को शिक्षा दी जानी चाहिए, उस समय शिक्षिका रील बनाने में मशगूल हो जाती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षाधिकारी अरुण कुमार ने शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए गहनता से जांच शुरू कर दी हैं। बताया कि यदि जांच में शिक्षिका की लापरवाही साबित होती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।