07 November 2025

सूबे में 500 से ज्यादा नामांकन वाले परिषदीय स्कूलों में बढ़ेंगी सुविधाएं

 

सूबे में 500 से ज्यादा नामांकन वाले परिषदीय स्कूलों में बढ़ेंगी सुविधाएं


लखनऊ। प्रदेश के 500 से अधिक नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों में छात्रों व शिक्षकों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। यहां स्टाफ रूम, मल्टीपरपज हॉल, क्लब रू रूम, आईसीटी लैब कक्ष, मिड-डे मील शेड, शौचालय जैसी सुविधाओं के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं। इन सुविधाओं के विस्तार के लिए विद्यालयों के पास पर्याप्त भूमि की उपलब्धता जरूरी होगी।


महानिदेशक स्कूल मोनिका रानी ने बताया कि 500 से अधिक नामांकन वाले स्कूलों में शैक्षणिक वातावरण को समृद्ध बनाने के लिए मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष में जरूरी बजट की व्यवस्था की गई है। तय मानक वाले विद्यालय जमीन की उपलब्धता के आधार पर प्रस्ताव दे सकते हैं। इस संबंध में उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भी भेजा है। इसमें उन्होंने 500 से ज्यादा नामांकन वाले स्कूलों में सुविधा विस्तार के लिए भूमि आदि की व्यवस्था देखते हुए 15 नवंबर तक प्रस्ताव देने को कहा है।