नई दिल्ली: किसी भी सीनियर शिक्षक का कोई नुकसान नहीं होगा धर्मेंद्र प्रधान (केंद्रीय शिक्षा मंत्री) ने दिया बड़ा बयान. "टेट अनिवार्यता" पर शिक्षकों के पक्ष में जो भी करना होगा हम करेंगे : डॉ० सुकांता मजूमदार (केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री). पश्चिम बंगाल के लीडर ऑफ अपोजिशन शुभेंदु अधिकारी ने आधिकारिक रूप से मीडिया में सार्वजनिक रूप से यह बातें कही थी उन्होंने कहा था कि शिक्षकों का एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण प्रकरण है, सुप्रीम कोर्ट का "टेट अनिवार्यता" को लेकर जो फैसला आया है।
इसको लेकर उन्होंने "केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री" डॉ. सुकांता मजूमदार से बात की थी। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री माननीय मजूमदार ने बोला है वो शिक्षकों के पक्ष में जो भी करना होगा करेंगे। आपको बता दे शुभेदु अधिकारी की बिहार में निर्वाचन प्रचार के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी से मुलाकात हुई और इस मुद्दे में काफी बातचीत हुई थी। धर्मेंद्र प्रधान जी ने शुभेंदु अधिकारी से बोला कि "आप जाइए वेस्ट बंगाल में हम सभी टीचर को केंद्र सरकार की तरफ से आश्वस्त करता हूँ कि इस मुद्दे पर शिक्षकों के पक्ष में जो जो करना है वह सभी करेंगे। हम टीचर्स के साथ खड़े होंगे। देश के सभी सीनियर शिक्षक जो कोर्ट के आदेश (टेट अनिवार्यता) से प्रभावित हो रहे हैं हम उनके साथ खड़े हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है केंद्र सरकार को जो भी करना होगा करेंगे।

