07 November 2025

ट्रक से कुचलकर शिक्षक की मौत:साइकिल से जा रहे थे स्कूल

 रामपुर , शाहबाद के सैफनी नगर में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल से स्कूल जा रहे एक अध्यापक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।



घटना शाहबाद-बिलारी मार्ग पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को ओवरटेक करते समय अध्यापक को कुचल दिया। जानकारी के अनुसार नगर निवासी कृष्णपाल सिंह उर्फ बीना मास्टर उम्र 58 वर्ष जो एक निजी स्कूल में अध्यापक थे।

वह प्रतिदिन की तरह अपनी साइकिल से स्कूल जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक का पहिया उनके सिर को कुचलता हुआ फरार हो गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


स्थानीय लोगों के अनुसार, सैफनी नगर में पिछले महीने भी इसी तरह का एक हादसा हुआ था। उस समय भी एक ट्रक ने ई-रिक्शा में सवार एक महिला और बच्चे को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

इन हादसों का मुख्य कारण सड़क किनारे फलों के ठेलों और बेतरतीब ढंग से खड़े ई-रिक्शा को बताया जा रहा है। प्रशासन ने पहले भी इन अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके कारण ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं।



सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे की सूचना पर परिजन भी मौके में रोते बिलखते पहुंच गए।


पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। लोगो का कहना है कि मार्ग से अतिक्रमण को हटाया जाए और ई रिक्शा पर लगाम लगाई जाए तभी हादसों को रोका जा सकता है।