बुलंदशहर। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति देखने के लिए शासन के आदेश पर ब्लॉक स्तर पर टीमें बनेंगी। सप्ताह में चार दिन स्कूलों में औचक निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति व अनुपस्थिति को देखा जाए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक टीम बनाई जाएगी। इसमें बीईओ होंगे। निरीक्षण के लिए उन्हें दूसरे ब्लॉकों में भेजा जाएगा। टीम यह देखेगी कि शिक्षक कितने बजे आए हैं, रजिस्टर में हस्ताक्षर किए हैं या नहीं। इसके अलावा छात्रों की उपस्थिति भी देखी जाएगी। बताया कि शैक्षणिक गुणवत्ता को भी देखा जाएगा। यदि निरीक्षण के समय कोई शिक्षक अनुपस्थित मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। टीमों का गठन कर जल्द ही निरीक्षण शुरू करा दिया जाएगा।

