रामपुर। एमडीएम के तहत बच्चों को दिए जाने वाले फल और दूध वितरण की अब शिक्षकों को फोटो खींचनी होगी। इसके बाद इसे प्रेरणा एप में अपलोड करनी होगी। शासन ने इसके आदेश कर दिए हैं।
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे और उनके अभिभावक लंबे समय से शिकायत कर रहे थे कि स्कूल में फल और दूध नहीं मिलता है। कभी-कभी फल के नाम पर एक केला पकड़ा दिया जाता है। शिकायत के बाद शासन ने इस मामले में बड़ा फैसला किया है। अब एमडीएम के तहत बच्चों को दिए जाने वाले फल और दूध का फोटो खींचकर प्रेरणा एप में देना होगा। इसमें स्कूल के बच्चों का फोटो अपडेट करना होगा। ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई भी होगी।

