आगरा। परिषदीय विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरु हो रही हैं, जो 3 दिसंबर को समाप्त होंगी। परीक्षा के लिए डायट ने प्रश्नपत्र तैयार कर लिए हैं। यह बुधवार को सभी ब्लॉक में भेज दिए जाएंगे। परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की खरीदारी विद्यालय की ओर से की जाती है।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों कीअर्द्धवार्षिक परीक्षा में पहले दिन कक्षा 1 से 5 तक प्रथम व दूसरी पाली में सभी विषयों की मौखिक परीक्षा होगी। कक्षा 6 से 8 तक प्रथम पाली में क्राफ्ट, कृषि, कला, व शिल्प और दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा व स्काउटिंग की परीक्षा होगी। 29 नवंबर को कक्षा 1 से 5 तक प्रथम पाली में गणित व दूसरी पाली में संस्कृत व उर्दू और कक्षा 6 से 8 तक प्रथम पाली में प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान व दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 1 दिसंबर को कक्षा 1 से 5 तक प्रथम पाली में हिंदी व सामाजिक विज्ञान और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी। कक्षा 5 से 8 तक प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 2 दिसंबर को कक्षा 1 से 5 तक प्रथम पाली हिंदी, गणित व सामाजिक विज्ञान और दूसरी पाली में गणित की परीक्षा होगी। कक्षा 6 से 8 तक प्रथम पाली में कला, संगीत की परीक्षा होगी। वहीं 3 दिसंबर को कक्षा 1 से 5 तक कार्यानुभव, नैतिक शिक्षा तथा कक्षा 5 से 8 तक प्रथम पाली में हिंदी व विज्ञान और दूसरी पाली में पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा आयोजित की जाएंगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार कर लिए गए हैं।

