आगरा। परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान बिना किसी सूचना के गैरहाजिर और देरी से आए 200 शिक्षकों का वेतन काटा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड ने बताया कि देर से आए शिक्षकों की हाजिरी प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज होती है। उनका वेतन ऑनलाइन ही कट जाता है।
21 सितंबर से 20 अक्तूबर तक 200 शिक्षकों को अनुपस्थित मानते हुए वेतन काटा गया है। सभी विद्यालयों से उपस्थिति रिपोर्ट मांगकर देर से पहुंचने वाले शिक्षकों की सूची तैयार की है। चेतावनी के बाद भी समय से विद्यालय न पहुंचने वालों पर अब सीधे वेतन कटौती का प्रावधान लागू हो गया है। सूची को संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजकर वेतन कटौती की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी कड़ी निगरानी की जाएगी और बेहतर उपस्थिति वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

