प्रयागराज। संगमनगरी में भीषण ठंड के बीच स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने गुरुवार को आदेश जारी किया कि अत्यधिक ठंड, शीतलहर व घने कोहरे को देखते हुए शुक्रवार से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगे। सभी स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि अगले आदेशों तक इस टाइमिंग का कड़ाई से पालन करें। इसी क्रम में बीएसए अनिल कुमार ने भी जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में सभी बोर्ड के कक्षा आठ तक के सभी स्कूल सुबह दस से तीन बजे तक संचालित करने के आदेश दिए हैं।

