19 December 2025

नए साल में 1.5 लाख से अधिक भर्तियाें की तैयारी

 

नए साल में 1.5 लाख से अधिक भर्तियाें की तैयारी


लखनऊ, विसं। नए साल में यूपी सरकार पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत करीब आधा दर्जन से अधिक विभागों में खाली डेढ़ लाख पदों पर भर्ती करने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में बुलाई उच्च स्तरीय बैठक में अफसरों से विभागवार खाली पदों की ब्योरा तलब किया है। योगी ने समीक्षा के बाद वर्ष 2026 में प्रदेश के युवाओं को 1.5 लाख नौकरी देने की अनुमति दे दी है। सूत्रों की मानें तो सरकार वर्ष 2026 में पुलिस, शिक्षा विभाग में करीब 50-50 हजार पदों पर भर्ती करेगी। राजस्व में 20 हजार पदों पर भर्ती होगी, कारागार, आवास विकास, बाल विकास पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग में भी पद भरे जाएंगे।