इस साल डिबार हुए स्कूलों में एक चौथाई प्रयागराज के
यूपी बोर्ड ने प्रदेशभर के जिन 254 स्कूलों को डिबार सूची में रखा है उनमें से 49 स्कूल ऐसे हैं जो 2025 की परीक्षा में गड़बड़ी के कारण डिबार किए गए हैं। मजे की बात है इन 49 स्कूलों में अकेले प्रयागराज के लगभग एक चौथाई 12 स्कूल शामिल हैं। इनमें सूरजदीन भगवानदीन यादव इंटर कॉलेज पचदेवरा अटरामपुर और स्व. इन्द्राणी देवी शुक्ल इंटर कॉलेज, भूसलपुर पिपरी को 2026 की परीक्षा से हमेशा के लिए डिबार कर दिया गया है जबकि शेष दस कॉलेज तीन साल के लिए डिबार किए गए हैं।
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए केंद्र निर्धारण से पहले ही 769 स्कूल रेस से बाहर हो गए। 254 स्कूल तो 2025 और उससे पहले ही बोर्ड परीक्षा में विभिन्न गड़बड़ियों के कारण डिबार कर दिए गए थे। वहीं, 515 स्कूल ऐसे हैं जिन्हें केंद्र बनाने से ही प्रतिबंधित कर दिया गया था यानि बोर्ड के स्तर से ऑनलाइन केंद्र आवंटन से पहले ही इन स्कूलों को बाहर कर दिया गया था।
बोर्ड की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को डिबार और प्रतिबंधित स्कूलों की सूची भी भेजी गई है। प्रतिबंधित 515 स्कूलों में से 130 अकेले एटा जिले के हैं। बोर्ड सचिव भगवती सिंह का कहना है कि ऐसे 208 राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रतिबंधित किए गए है जिन्हें हर साल बोर्ड तो ऑनलाइन केंद्र बनाता था लेकिन जिलों की सूची में उनके नाम कट जाते थे। इसलिए इस बार उन्हें पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया था।

