19 December 2025

72825 सुनवाई सार

 

72825 सुनवाई सार 



1. वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विकास सिंह ने कोर्ट को अवगत कराया कि लगभग 10-12 हज़ार लोगों का रिप्रजेंटेशन प्राप्त हुवा है, जिसपे काम चल रहा है।


2. विकास सिंह जी ने कोर्ट से कहा कि सिर्फ ऐसे लोगों का नाम लिया जाये, जो कोर्ट द्वारा फिक्स कटऑफ 60/65 परसेंट ऑफ टेट के दायरे से ऊपर के हों।


3. Court ने कहा कि आप पहले डेटा इकट्ठा करिए और उसमें दो लिस्ट बनाइए कटऑफ से ऊपर और कटऑफ से नीचे।


4. Court ने यह भी कहा कि पहले उन्हें सिर्फ पता था कि ऐसे याची जो 25.07.2017 से पहले भी कोर्ट में याची थे और आज भी कंटेम्प्ट याचिका में याची है, वो मात्र 1000 के करीब होंगे, लेकिन अब ज़्यादा दिख रहे है। फिर भी मान लो 15,000 होंगे। इसलिए पहले सारे डेटा तैयार कीजिए, फिर मैं स्टेट काउंसल से पर्श्यू करता हूँ। हम पहले संख्या देखना चाहते है कि कितनी है?


5. नोडल अधिवक्ता को अब नए डेटा लेने से मना कर दिया है, लेकिन कटऑफ डेट 16.12.2025 की मिडनाइट तक फाइल सभी प्रकार के petition/IA, चाहे डिफेक्टिव हो या क्लियर हो, बस उसका डायरी नंबर इशू हो, उन सभी के याचियों के डेटा लेने को बोला है।


6. कोर्ट के व्यवहार व वार्तालाप से स्पष्ट है कि यदि संख्या बहुत अधिक नही गई तो सबको नौकरी मिलेगी। विकास सिंह जी को हायर करने वाले लोग कटऑफ की बात उनके आर्गुमेंट से हटवाये, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों का कल्याण हो सके।


7. अगली सुनवाई 11 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में लगेगी। 


8. मुझे लगता है कि यदि संख्या अधिक नहीं हुई तो जनवरी में नियुक्ति का आदेश निश्चित है। 

_____दुर्गेश प्रताप सिंह