19 December 2025

मूल विज्ञापन 28 मार्च 2005 से पूर्व प्रकाशित सामान्य बी०टी०सी० 2004, सामान्य बी०टी०सी० 2001, विशिष्ट बी०टी०सी० 2004 तथा बी०टी०सी० 2005 (Urdu) प्रशिक्षण प्राप्त सभी शिक्षको को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने के सम्बन्ध में ज्ञापन

 

मूल विज्ञापन 28 मार्च 2005 से पूर्व प्रकाशित सामान्य बी०टी०सी० 2004, सामान्य बी०टी०सी० 2001, विशिष्ट बी०टी०सी० 2004 तथा बी०टी०सी० 2005 (Urdu) प्रशिक्षण प्राप्त सभी शिक्षको को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने के सम्बन्ध में।


माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात सार्थक रही और सभी से अनुरोध हैं कि इस पत्र को सांसद और विधायक के माध्यम से एवं अन्य माध्यमों से मुख्यमंत्री तक भेजे जिससे यह प्रत्येक शिक्षक की आवाज बने, चारों बैचों के शिक्षक प्रयास करें।

आपका अनुज सांसेद सत्येन्द्र बहादुर सिंह रायबरेली।