22 December 2025

23 दिसम्बर एवँ 24 दिसम्बर 2025 को कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूलों में बच्चों का रहेगा अवकाश

 

अत्यधिक ठंढ और शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय की अनुमति के क्रम में दिनांक 23 दिसम्बर एवँ 24 दिसम्बर 2025 को कक्षा 1 से 8 तक सभी परिषदीय विद्यालय ,मान्यता प्राप्त ,सहायता प्राप्त, सीबीएसई / आईसीएसई /उ0प्र0 बोर्ड के विद्यालय केवल बच्चों हेतु बंद रहेंगे !

यहाँ ध्यातव्य है कि सभी विद्यालयों के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ विद्यालय पर समय से उपस्थित होकर विभागीय कार्य/SIR का कार्य एवँ अन्य सरकारी दायित्व का निर्वहन सुचारू रूप से सम्पन्न करेंगे !

 सभी खण्डशिक्षाधिकारी इसका कड़ाई से अनुपालन करायें !

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर!