22 December 2025

एक हजार का दावा, स्कूल में 50 बच्चे तो कहीं वे भी नहीं

● स्कूल में कोचिंग चलाने व ब्योरा न देने वाले 35 निजी स्कूलों को नोटिस



लखनऊ,  । शहर के निजी स्कूल पंजीकृत बच्चों की संख्या 500 से एक हजार दिखा रहे जबकि मौके पर नोडल अधिकारियों को बच्चों की संख्या 50 से 100 मिल रही है। कुछ स्कूल में बच्चे ही नहीं मिले। इनके यहां कोचिंग संचालित हो रही हैं। डीआईओएस के कई बार कहने के बावजूद ये स्कूल बच्चों का ब्योरा यू डायस पर दर्ज नहीं कर रहे हैं। इसका खुलासा डीआईओएस की समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारियों ने किया है। नोडल ने इन स्कूल पर परिसर में कोचिंग चलाने, छात्रों का ब्योरा न देना, सरकारी आदेश की अवहेलना समेत 8 आरोप लगाए हैं। डीआईओएस ने 35 निजी स्कूलों को नोटिस जारी कर विद्यालय प्रबंधकों को मान्यता वापस लेने की चेतावनी दी है।


डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर यूपी बोर्ड, सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के संचालित स्कूलों के बच्चों का ब्योरा यू डायस पोर्टल पर अपलोड का नियम है।