मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लघु और सीमांत किसानों के लिए रविवार को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक की ब्याज दर करीब साढ़े 11 फीसदी है। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत छह प्रतिशत ब्याज पर सहकारी ग्राम विकास बैंक के जरिए कर्ज दिलाएंगे। शेष योगदान राज्य सरकार देगी।
मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में युवा सहकार सम्मेलन एवं यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का शुभारंभ कर विशिष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने पहली बार सहकारिता का नया मंत्रालय गठित किया। पहले यह कृषि मंत्रालय के अधीन छोटा आयाम था। पहले मंत्री के रूप में अमित शाह सहकारिता आंदोलन को नई ऊंचाई प्रदान कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है। सहकारिता विश्वास, सामाजिक समता और आत्मनिर्भरता की गारंटी है। दुनिया की चौथाई सहकारी समितियां भारत में हैं। इनमें 8.44 लाख से अधिक समितियां, 30 करोड़ से अधिक सदस्य सामूहिक शक्ति के रूप में योगदान को तत्पर हैं।
भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था: योगी ने कहा कि 11 वर्ष में हमने बदलते भारत में देखा है कि तकनीक का उपयोग कर जीवन सरल बनाते हुए भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था दी जा रही है। डिजिटलीकरण, ई-गवर्नेंस, पारदर्शी नीतियों से सहकारिता क्षेत्र में सुशासन-जवाबदेही बढ़ी है। एम पैक्स से बहुद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों के सदस्यता का विस्तार, वित्तीय समावेशन जोड़ते हुए कृषि, ग्रामीण विकास बढ़ाने, सहकारिता आंदोलन को मजबूती दी है। सहकारिता आंदोलन के भविष्य का शिल्पी है युवा: मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारा युवा सहकारिता आंदोलन के भविष्य का शिल्पी है। सहकार सम्मेलन प्रदेश की समृद्धि में मील का पत्थर साबित होगा।
पहली बार सहकारिता से बड़े पैमाने पर काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता वर्ष 2025 पर यूपी में पहली बार बड़े पैमाने पर कार्य हुए। 26 जनवरी को सहकारिता वर्ष का शुभारंभ किया गया। 21 मार्च 2025 को यूपी स्टेट को-ऑपरेटिव ने स्टेक होल्डर्स को 76 करोड़ का ऑनलाइन लाभांश बांटा। छह जुलाई को सहकारिता मंत्रालय के स्थापना दिवस पर 266 ड्रोन दीदियों को प्रमाण पत्र दिए। 12 सितंबर से 30 नवंबर तक एम पैक्स सदस्यता महाभियान चला। इसमें 24 लाख सदस्यों से 43 करोड़ का शेयर कैपिटल भी प्राप्त हुआ।

