25 January 2026

आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा-2023 के दो केंद्रों के पते में किया गया संशोधन




 प्रयागराज :


समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) एवं समकक्ष पदों की मुख्य परीक्षा-2023 का प्रवेशपत्र शुक्रवार को जारी करने के बाद शनिवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लखनऊ के दो परीक्षा केंद्रों के पता में आंशिक संशोधन किया है। साथ ही अभ्यर्थियों को जानकारी दी है कि परीक्षा आरंभहोने से डेढ़ घंटा पूर्व केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।


परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पाण्डेय ने वेबसाइट पर सूचना जारी की है कि परीक्षा केंद्र डीएवी डिग्री कालेज ब्लाक-ए तथा ब्लाक-बी, पता पं.


अतिरिक्त जानकारी के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें।


रास बिहारी तिवारी मार्ग, गोमतीनगर लखनऊ में पता गोमतीनगर की जगह मोतीनगर है। इसके अलावा अन्य सूचनाएं पूर्ववत हैं। दो और तीन फरवरी को यह परीक्षा केवल लखनऊ में कराई जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र शुक्रवार को ही


वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा दो फरवरी को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तथा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। तीन फरवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही पाली में परीक्षा संपन्न होगी। आयोग के उपसचिव वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग, नकल करने या कराने, प्रश्नपत्र का प्रतिरूपण या प्रकट करना या प्रकट करने का षडयंत्र करना अपराध की श्रेणी में आएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम 2024 के तहत एक करोड़ तक जुर्माना, आजीवन कारावास तक या दोनों सजाएं हो सकती हैं।