25 January 2026

सीटीईटीः सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, 8 को परीक्षा

 


नई दिल्ली


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) फरवरी सेशन की परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन कर आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी देख सकते हैं। सिटी इंटिमेशन स्लिप से उम्मीदवार यह जान पाएंगे कि उन्हें किस शहर में परीक्षा देनी है। हालांकि, परीक्षा केंद्र का पूरा पता एडमिट कार्ड पर ही दिया जाएगा। सीटेट परीक्षा 8 फरवरी 2026 को 132 शहरों में दो शिफ्ट में आयोजित की



जाएगी। पेपर-2 की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। पेपर-1 का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। सिटी स्लिप जारी होने से उम्मीदवारों को यात्रा की योजना बनाने में सुविधा होगी। उम्मीदवार अपनी सिटी इंटिमेशन स्लिप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट डाउनलोड कर सकते हैं। करीब 25 लाख उम्मीदवारों ने CTET के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।