25 January 2026

केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को 2026 के लिए 131 पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया

 *केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर* रविवार को 2026 के लिए *131 पद्म पुरस्कारों का ऐलान* किया।


* दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र समेत *5 हस्तियों को पद्म विभूषण* सम्मान दिया जाएगा।


* झारखंड के पूर्व सीएम दिवंगत नेता शिबु सोरेन और बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक समेत *13 हस्तियों को पद्म भूषण* से सम्मानित किया जाएगा।


* क्रिकेटर रोहित शर्मा, पैरा एथलीट प्रवीण कुमार, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, हॉकी प्लेयर सविता पूनिया समेत *113 हस्तियों को पद्मश्री* के लिए चुना गया है।