लखनऊः सभी विद्यालयों में
महिला दिवस (आठ मार्च) से पहले बालिका शौचालयों की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए पांच मार्च तक अभियान के तहत काम किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशों के बाद अपर मुख्य सचिव बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इस संबंध में सभी डीआइओएस और बीएसए को पत्र भेजा है।
गत वर्ष 26 से 28 दिसंबर तक नई दिल्ली में मुख्य सचिवों का पांचवां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया था कि राज्यों
को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तक सभी स्कूलों में बालिका शौचालयों का निर्माण शत-प्रतिशत सुनिश्चित करना चाहिए। इसका हवाला देते हुए अपर मुख्य सचिव ने अपने पत्र में लिखा है कि आपरेशन कायाकल्प के तहत पिछले कई वर्षों में प्रदेश के सभी स्कूलों में लड़कियों के शौचालयों का निर्माण किया गया है। इसके बावजूद एक अभियान के तहत पांच मार्च तक यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि सभी विद्यालयों में बालिका शौचालय क्रियाशील और साफ-सुथरे हों, जहां शौचालय नहीं होंगे, वहां निर्माण कराया जाएगा।

