25 January 2026

29,334 सहायक अध्यापक भर्ती के अंतर्गत दूसरे दिन 453 अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन

 

प्रयागराज। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापक भर्ती के अंतर्गत शेष 1700 से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए दूसरे दिन शनिवार को सीमैट एलनगंज में काउंसलिंग हुई। इसमें 500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था लेकिन 453 अभ्यर्थियों ने अभिलेख सत्यापन कराया जवकि 47 अनुपस्थित रहे।



वहीं, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा है कि 23, 24 जनवरी को हुए काउंसलिंग में जो अभ्यर्थी नहीं आ पाए थे, यदि सूची में उनका नाम है तो रविवार को काउसंलिंग करा सकते हैं। उन्होंने वताया कि यह काउंसलिंग 1501 अभ्यर्थियों के

लिए कराई जा रही है, जिन्होंने 31 दिसंबर 2019 से पूर्व हाईकोर्ट अथवा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।


पहले दिन 500 अभ्यर्थियों में से 388 अभ्यर्थियों ने अभिलेखों का सत्यापन कराया था, जवकि 112 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने वताया कि तीसरे दिन रविवार को शेष 501 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसलिंग राज्य स्तर की मेरिट (गुणांक) के आधार पर कराई जा रही है। अभिलेख सत्यापन के वाद सफल अभ्यर्थियों को इसी माह के अंत तक जिला आवंटन करने की तैयारी है।