यूपी टेट 2019 में अब तक हुई सुनवाई का सार- कल होगी आगे की सुनवाई


*यूपी टेट 2019 में अब तक हुई सुनवाई का सार- Bunty Pandey✍️✍️*

जय हिंद साथियों
मैं बंटी पाण्डेय आप लोगों को अवगत कराना चाहूंगा यूपीटेट 2019 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो याचिका पड़ी हुई है और लखनऊ खंडपीठ में भी दो याचिका पड़ी हुई है जिसमें से आपको बताना चाहूंगा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में जो याचिका है उन दोनों की सुनवाई 20 फरवरी को निश्चित की गई है और जो हम लोगों की याचिका है लखनऊ खंडपीठ में एक याचिका की सुनवाई 14 फरवरी को निश्चित की गई और दूसरे की 17 फरवरी निश्चित की गई है।
अब आते हैं मुख्य बिंदु पर मित्रों मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा चाहे वह इलाहाबाद में याचिका हो या लखनऊ खंडपीठ में मेरी पूरी कोशिश है यही रहेगी लखनऊ दोनों याचिकाओं में मिलकर अपने उत्तर प्रदेश के सभी भाइयों और बहनों का यूपी टेट का रिजल्ट जो 2 या 3 नंबर से रुक रहे हैं उन्हें पास कराने का कार्य किया जाएगा ।सारी गलती pnp की है भुगतना पड़ता है विद्यार्थियों को हमारे भाई बहनों को तो आपको बताना चाहेंगे इसी फरवरी माह में आप लोगों को जो भी भाई बहन 2 या 3 नंबर से रुक रहे हैं उन्हें 2019 टेट सर्टिफिकेट दिलाने का कार्य करूंगा ।और खुशी की बात ये है दो नंबर आपके फिक्स हो चुके हैं और बाकी जो प्रश्न बच रहे हैं उन पर भी मेरी पूरी कोशिश रहेगी तन मन धन सबसे अपने भाइयों और बहनों का कल्याण करवा सकूं और पूरी रणनीति के साथ साम-दाम-दंड-भेद जिस भी तरीके से हो सकेगा आप लोगों के हित के लिए मैं कार्य करूंगा। कल चुनाव लखनऊ कोर्ट चुनाव की गणना थी तो उसमें सब लोग थोड़ा व्यस्त थे इस वजह से जो हम लोगों का केस लगा हुआ था सुनवाई नहीं हुई उसकी सुनवाई अब 17 फरवरी को निश्चित की गई है।
आगामी 14 तारीख को टेट के दूसरे केस की सुनवाई है जिसका केस नम्बर 3594/2020 है ।
मेरी पूरी कोशिश रहेगी 14 फरवरी को ऑर्डर रिजर्व हो सके।
धन्यवाद
#आपके_संघर्ष_का_साथी
Bunty Pandey✍️✍️