69 हजार शिक्षक भर्ती सुप्रीमकोर्ट अपडेट: 21 may 2020, पढें क्या हुआ आज जाने बिन्दुवार


Supreme court update
       21may2020

◆40/45%आशा का दीपक जल  रहा है मान०सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में डाटा मांगना ही शिक्षामित्र की संजीवनी है।

●69हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा में 40/45%पर पास शिक्षामित्र का डाटा वर्ग /जाति /अनुक्रमांक सहित  6जुलाई तक सरकार को मान०सर्वोच्च न्यायालय को उपलब्ध कराना है।

●कोर्ट वेटेज कब और कैसे दिया जाता है यह भी बताना है।

●भर्ती पर कोई स्टे नहीं है।

●6जुलाई 2020 रिज्वाईन्डर के बाद अगली डेट 14जुलाई2020 है।

★सबसे बडी बात जो लीडिग बनने के चक्कर मे थे उनके कारण तो केस खारिज. हो जाता लेकिन एडवोकेट आर के स़िह की कुशल रणनीति के कारण जो भी कुछ सुखद स्थिति है,आज शिक्षामित्र के ओर से वरिष्ठ सीनि० राजीव धवन सर विशेष विन्दुओ परीक्षा के बाद परीक्षा के पहले ,दोनों नोटिफिकेशन मे कन्ट्रोवर्सी इत्यादि विन्दुओं पर बेहतरीन ढंग से शिक्षामित्र का पक्ष रखा।

◆ओवर आल  40/45%शिक्षामित्र की आशा की किरण जल रही है ,बाकी शिक्षामित्र साथियों से निवेदन है हमारा साथ मत दीजिये पर उन टीमों को मजबूत न करें जो जिस डाल पर बैठे है उसी को कटवा रहे है।

★टाप अधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम, दुष्यन्त दबे,पटवालिया सर एवं राकेश द्विवेदी सर को लाने के लिये टीम रिजवान अंसारी का विशेष आभार

सब सुख लहै तुम्हारी शरना,
तुम रक्षक काहू को डरना।

©सत्यव्रतपान्डेय ,रोहित शुक्ल,नवीन मिश्र,श्याम चतुर्वेदी, तृप्तिसिंह, प्रमोद ,अनिलविश्वकर्मा राजू सहित सहयोगकर्ता