69000 शिक्षक भर्ती सुप्रीम कोर्ट अपडेट, 14 जुलाई मामले की सुनवाई तक 37339 पद रिजर्व



69000 शिक्षक भर्ती सुप्रीम कोर्ट लाइव कोर्ट अपडेट

👉आज सुप्रीम कोर्ट मेंं virtual कोर्ट 1 में आइटम न. 3 में होगी सुनवाई।
👉आज मा०सर्वोच्च न्यायालय में 69000 शिक्षक भर्ती की महत्वपूर्ण सुनवाई

👉69000 शिक्षक भर्ती में पासिंग अंक विवाद मुद्दे को लेकर योजित याचिकाओं की सुनवाई आज मा०सर्वोच्च न्यायालय की वर्चुअल कोर्ट नम्बर- 1, मा० जस्टिस यू०यू०ललित, मा०जस्टिस मोहन एम० शांतानगौदर, मा०जस्टिस विनीत शरण की वृहद पीठ में आइटम नम्बर-3 से स्टार्ट होगी। आज टीम की 02 स्पेशल अपील डायरेक्शन पर क्रमशः आइटम नम्बर-3 एवं आइटम नम्बर-6 पर सुनवाई सुनिश्चित है।
👉कोर्ट की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। कोर्ट 11 बजे से बैठेगी।
👉👉गोपाल सुब्रमण्यम सर रख रहे हैं शिक्षामित्रों का पक्ष ।
👉बेसिक शिक्षामंत्री ने मांग स्वीकार की है ऐश्वर्या भाटी AAG UP अभी आज रख रही हैं स्टेट का पक्ष ।
👉पटवालिया सर ऑर्डर के पेज 32 पैरा 4 का रेफरेंस देकर शिक्षामित्रों के लिए रियायत की मांग कर रहे हैं ।
👉विनय सर ने सीधी बात कही शिक्षामित्र जिन्होंने परीक्षा में सफलता अर्जित की है वे सभी जॉब पाएंगे जो सफल नहीं उनके लिए सीट रोकना उचित नहीं ।।
👉ऐश्वर्या जी AAG UP ने भी विनय सर की बात का समर्थन किया और समस्त सफल अभ्यर्थियों के चयन के प्रति प्रतिबद्धता जताई है।
👉60 65 % पर पहले से 8000 शिक्षामित्र सफल हैं, स्टेट उनको सेलेक्शन देने के लिए राजी है इसलिए पद रिजर्व जैसी मांग बेबुनियाद है :- विनय नवारे सर ।।
👉राजीव धवन सर ने बात कि कटऑफ चालीस पैंतालीस का रहा तो 45357 सफल हैं और अगर 60 65% रहा तो 8018 ।
👉बहस समाप्त न्यायालय द्वारा ऑर्डर लिखवाया जा रहा है।
👉स्टेट की कमी साफ कोई बड़ा नाम नहीं दिखा ।
👉14 जुलाई मामले की सुनवाई तक 37339 पद रिजर्व कर दिए गए हैं यदि तब तक भर्ती पूरी होती है तो ये पद नहीं भरे जा सकते हैं ।
👉37,339 सीट रोके जाने के पक्ष में
जज साहब ने आर्डर लिखाया है।
👉शेष थोड़ी देर में...
👉जस्टिस UU ललित सर का न बैठना कष्टदायक रहा।