12460 शिक्षक भर्ती के जिला वरीयता मामले में बेसिक शिक्षा विभाग ने सुप्रीम कोर्ट में लगाया गया कॉउंटर, देखें


12460 शिक्षक भर्ती के जिला वरीयता मामले में बेसिक शिक्षा विभाग ने सुप्रीम कोर्ट में लगाया गया कॉउंटर, देखें 


#सरकार_का_काउंटर

◼️ सरकार का काउंटर टीम को प्राप्त हो चुका है.. इस काउंटर से शून्य जनपद के बड़बोले नेताओं का भ्रम चकनाचूर हो जाएगा।

◼️ हमने पूर्व में ही शून्य जनपद को चेताया था कि कुछ बिचौलियों की बातों में आकर सुप्रीम कोर्ट ना जाइए... लेकिन फिर भी नौकरी कर रहे लोगों को बेवजह बाहर करने की साजिश की गई।

◼️ काउंटर में सरकार ने कहा है कि नियम 14(1) और हाईकोर्ट का निर्णय पूर्णतया सही है। शून्य जनपद द्वारा नियम के अतिरिक्त 6 (खा) की बात सुप्रीमकोर्ट में नहीं की जा सकती है क्यूंकि हाईकोर्ट में अभी मामला लंबित है। इनकी याचिका को वापस भेजा जाना चाहिए...

◼️ टीम ने हमेशा सच बोलकर बेतहाशा विरोध झेला है, लेकिन वक्त ने हमेशा हमको सही साबित किया है.... ईश्वर के आशीर्वाद से विजय प्राप्त होगी।

👉 संलग्न तस्वीर हाल ही में काउंटर के विषय में टीम द्वारा किए गए एक छोटे से प्रयास से जुड़ी है..

धन्यवाद।
#कुलदीप_एंड_टीम


#सरकार_का_बहुप्रतीक्षित_काउंटर

👉 सरकार ने आज अपना काउंटर दाखिल कर दिया है।
सरकार ने काउंटर में अपने नियम को सही मानते हुए 6(ख) के विषय में कहा है कि यह मामला अभी हाईकोर्ट में लंबित है।

👉 अपनी फाइनल प्रेयर में सरकार ने कहा है कि शून्य जनपद को वापस हाईकोर्ट भेजा जाना चाहिए...

👉 अब शून्य जनपद को चाहिए कि वह अपनी एसएलपी वापस ले ले और नियम रद्द करवाने की नाजायज कोशिश ना करे।

👉 नियम रद्द करवाने वालों से हम पूरी ताकत के साथ न्यायिक लड़ाई लड़ेंगे।

धन्यवाद।