मिशन प्रेरणा की ई- पाठशाला 2. 0 प्राध्यानध्यापक का फीडबैक:- सभी ARP और प्रधानाध्यापक विशेष ध्यान दें- भरें यह गूगल फॉर्म


सभी ARP और प्रधानाध्यापक विशेष ध्यान दें-


आपके साथ एक गूगल फॉर्म साझा किया जा रहा है। इस फॉर्म में आपसे मिशन प्रेरणा की ई- पाठशाला का फीडैक माँगा जा रहा है। इस फॉर्म को प्रदेश के सभी प्रधानाध्यापक को भरना है। इस फॉर्म को आपको 6 नवंबर तक भरना है। इस फॉर्म को भरने में आपको 3-5 मिनट का समय लगेगा। प्रधानाध्यापक सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़े और उत्तर दें।

ARP के लिए निर्देश-

मिशन प्रेरणा की ई- पाठशाला के सुचारु क्रियान्वन हेतु शिक्षक फीडबैक लेना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए आप अपने जनपद या ब्लॉक में निम्नलिखित तरीके से फीडबैक लेंगे-
1) अपने ब्लॉक के हर प्रधानाध्यापक के साथ इस फॉर्म का लिंक साझा करें
2) लिंक साझा करने लिए इससे प्रत्येक ब्लॉक के ग्रुप में भेजें
3) लिंक भेजने के बाद, ब्लॉक के जिस भी स्कूल से आप जुड़े हैं, या फिर प्रधानाध्यापक से परिचित हैं, उन्हें लिंक से फॉर्म भरने को कहें

प्रधानाध्यापक के लिए निर्देश-

1) फॉर्म के दो भाग है और और उनमे अलग अलग प्रश्न हैं, आपने सभी का उत्तर देना है
2) फॉर्म में पूछे गए प्रश्न को ठीक से पढ़ले और फिर उसका उत्तर दें
3) फॉर्म भरते समय आप अपने स्कूल के अध्यापकों की भी सहायता ले सकते हैं
4) फॉर्म भरते हुए यदि किसी परेशानी का अनुभव हो तो आप ARP को फ़ोन करें


आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश