शिक्षकों के ट्रांसफर की फर्जी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए पूरी सच्चाई


🤔 लगातार कई साथियों द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि किसी फर्जी प्राइमरी का मास्टर व अपडेटमार्ट्स नाम की साइट द्वारा बेसिक शिक्षकों के आज से स्थानांतरण शुरु होने की फर्जी खबर वायरल कर दी गयी है। 🤦🏻‍♂️


उक्त के संबंध में आप सभी शिक्षक साथियों को अवगत कराया जाता है कि अभी केवल विभाग द्वारा शासन को जिले के अंदर स्थानान्तरण का प्रस्ताव भर प्रेषित किया गया है, अतः जब तक शासन की अनुमति और शासनादेश जारी नहीं होगा, ऐसी कोई प्रक्रिया शुरु होना सम्भव ही नहीं है।

प्रेरणा पोर्टल पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों के गतिमान स्थानान्तरण की प्रक्रिया के कारण विकल्प देने हेतु DCF भरने का लिंक दिखाई पड़ रहा है। जिसका बेसिक शिक्षकों से कोई लेना देना नहीं है।

NOTE:- सही व सटीक खबरों के लिए आप हमारी एकमात्र वेबसाइट अपडेटमार्ट्स डॉट कॉम 👉 https://www.updatemarts.com पर बने रहें।