🤔आखिर क्यों नही अनुपालन होता है सैकड़ों कोर्ट जजमेंट्स का? ऐसा क्यों होता है कि चुनाव आयोग के BLO सम्बन्धी नियम- *"BLO उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए"* का बारम्बार उल्लंघन किया जाता है? आखिर क्यों बार बार बेसिक शिक्षकों को ही BLO बनाकर झोंक दिया जाता है? आखिर क्यों कर होता है राष्ट्रनिर्माताओं से यह बर्ताव??
*😇क्या हम हर बार कोर्ट कचहरी करने को मजबूर किये जाते रहेंगे??* बहुत सवाल हैं, उनके जवाब हमे शायद न मिलें... किन्तु हमें हर उत्पीड़न के खिलाफ खड़े होना होगा, हमें चट्टानों से टकराना आता है, हम हर तूफान से लड़ने में सक्षम हैं...
💪🏻अपनी एकता को दर्शाने एवं BLO के नाम पर हर बार/हर साल हो रहे शोषण के खिलाफ खड़े होने के लिए,
👉🏻 आज 28 अगस्त को दोपहर 2.00बजे से ट्विटर मुहिम में अधिकाधिक मेसेज पोस्ट /रिट्वीट करके अपनी आवाज़ को बुलन्द करें।_
📣 *बीएलओ ड्यूटी के विरोध मे स्वत: स्फूर्त शिक्षकों का ट्विटर महाभियान* ✊
⏲️ *समय : आज दोपहर को दो बजे से*
🔖 हैशटैग 👇
#Teachers4TeachingOnly