हाथरस में 22 केंद्रों पर होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)

हाथरस, उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 का आयोजन 28 नवंबर को किया जाना है। सकुशल, नकलविहीन व शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा कराने ेक लिए गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में प्राथमिक स्तर पर 14 परीक्षा केंद्र व उच्च प्राथमिक स्तर पर आठ परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया। पहली पाली में 14 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक व द्वितीय पाली में आठ स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक तथा पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की तैनाती रहेगी।



प्राथमिक स्‍तर पर अभ्‍यर्थियों की संख्‍या अधिक
अपर जिलाधिकारी डा. बसंत अग्रवाल ने परीक्षा को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की मीटिंग ली। इस मीटिंग में जिला विद्यालय निरीक्षक डा. रीतू गोयल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। उधर, शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी तैयारी में जुटे हुए हैं। कोचिंग के अलावा घरों पर रहकर तैयारी की जा रही हैं। प्राथमिक स्तर पर अभ्यर्थियों की संख्या अधिक बताई जा रही है।


इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

केंद्र का नाम परीक्षार्थी प्राथमिक स्तर उच्च प्राथमिक स्तर

राजकीय कन्या इंटर कालेज 300 300

बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल 650 650

आरपीएम पब्लिक इंटर कालेज 650 650

सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज 650 650

आरएलवीएम पब्लिक इंटर कालेज 600 600

बागला इंटर कालेज 600 600

सरस्वती इंटर कालेज 500 500

डीआरबी इंटर कालेज 500 256

सेकसरिया इंटर कालेज 500

अक्रूर इंटर कालेज 400

हरचरनदास कन्या इंटर कालेज 400

महात्मा गांधी इंटर कालेज 450

आर सी कन्या इंटर कालेज 400

के एल जैन इंटर कालेज 471